दर्शकों का सबसे चहेता शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हालही में अपनी जर्नी के 15 साल पूरे कर लिए हैं.इस शो का हर एक किरदार दर्शकों का काफी फेवरेट है, खासतौर पर ‘दयाबेन’ जिनके अभिनय से दर्शकों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलकने लगती है।
लेकिन पिछले कई साल से दयाबेन का किरदार शो से अलग हुआ है.तब से शो में थोड़ा रूखापन झलकने लगा है, दरअसल ‘दयाबेन’ की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने शो से मैटरिनीटी ब्रेक लिया हुआ था. तभी से सभी फैंस बेसब्री से अपने इस फेवरेट किरदार के शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं,इसी बीच खबर आई है कि फैंस की दुआ कबूल होने वाली है, ‘दयाबेन’ जल्द ही फिर से शो में वापसी करेंगी।
तारक मेहता शो में दयाबेन की वापसी हुई कंफर्म(Dayaben’s return in Tarak Mehta show confirmed)
Tarak Mehta शो हर घर में देखा जाने वाला सबका चहेता शो है,जिसे देखकर लोग खुशी से ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाते हैं, यही वजह है कि Tarak Mehta ka ooltah chashma शो दिनो दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
शो ने जहां अपने पंद्रह साल पूरे किए,वैसे ही इसके प्रोड्यूसर असित मोदी ने दर्शकों को तगड़ा तोहफा दे दिया है, दरअसल असित ने दिशा वकानी यानी दयाबेन की शो में वापसी को कंफर्म कर दिया है. एक स्पेशल इवेंट के दौरान शो की अच्छी और सफल जर्नी का रिकैप दिखाया गया था, उसी दौरान असित मोदी ने अनाउंसमेंट किया की दयाबेन शो में वापसी करेंगी।
हालांकि दयाबेन की शो में वापसी होगी ये दावे पिछले छह साल से चलते आ रहे हैं. किंतु इस बार खुद मेकर्स ने इसपर मुहर लगाई है की दयाबेन शो में लौटेंगी।
दिशा वकानी की शादी(Disha Vakani’s wedding)
बता दें 24 नवंबर 2015 को दिशा वकानी और बिजनेसमैन मयूर पाडिया शादी के बंधन में बंधे थे. इनकी अरेंज मैरिज हुई थी. जिसके बाद साल 2017 में दोनों की एक बेटी के माता पिता बने. इसी के बाद से एक्ट्रेस ने शो से मैटरनिटी लीव ले ली थी.