भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के घर खुशियों ने दस्तक दी है,स्टार गेंदबाज एक नन्हे से बच्चे के पिता बन चुके हैं। संजना गणेशन ने अपने नन्हे मेहमान का स्वागत किया।
Jaspreet bumrah ने इंस्टा पर फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है, उन्होंने अपने बच्चे के नाम का खुलासा करते हुए,बताया कि उनके नन्हे उस्ताद का नाम अंगद रखा गया है।
फिलहाल तो क्रिकेटर मुंबई में हैं और वे नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। 2 सितंबर को पाकिस्तान से हुए मुकाबले के बाद ही वे श्रीलंका से भारत वापस आ गए थे। इसके बाद अब वे Asia Cup सुपर चार के मुकाबलों के लिए श्रीलंका लौटेंगे।
Whatsapp Channel |
बुमराह ने इंस्टा पर प्यारा सा फोटो शेयर किया है, जिसमें नजर आ रहा है कि उनके हाथ में उनकी पत्नी और बेटे का हाथ रखा हुआ है।
साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे बुमराह और संजना (Bumrah and Sanjana to get married in the year 2021)
साल 2021 में टीवी एंकर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन से बुमराह ने शादी रचाई थी। उनकी शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को न्योता मिला,साथी ही किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की मनाही थी।
अब शादी के दो साल बाद संजना और बुमराह ने अपने बच्चे का स्वागत किया है, इस कपल की रिलेशनशिप इतनी प्राइवेट थी की, किसी को पता ही नही लगा के ये दोनो एक दूजे को डेट कर रहे हैं।वो तो जब बुमराह ने शादी के बाद फोटो शेयर की थी, तभी जाके सबको इसका पता लगा।