पाक टीम के हार से बौखलाए शोएब अख्तर, Team India के लिए निकले तीखे बोले.. - News4u36
   
 

पाक टीम के हार से बौखलाए शोएब अख्तर, Team India के लिए निकले तीखे बोले..

shoaib akhtar talks about India team
shoaib akhtar talks about India team

टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से मिली हार का दर्द नही झेल पा रहा पाकिस्तान। अपने से छोटी टीम से मिली हार ने पाकिस्तानियों को तोड़कर रखा दिया है। गुरुवार को हुए मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से मात दी। 

जिम्बाब्वे से मिली हार को पाक अपने गले के नीचे नही उतार पा रहा। मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम की खूब फजीहत हुई। पाक टीम के ऐसे खराब प्रदर्शन से क्रिकेटर शोएब अख्तर काफी आहत हुए, और अपना आपा खो बैठे। गुस्से में अख्तर के मुंह से भारत के लिए भी तीखे बोल निकले। शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम भी अगले सप्ताह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

पाकिस्तान की हार को शोएब पचा नहीं पा रहे हैं,जिसके भारतीय टीम को भी बददुआएं दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कहा की वो भी कोई तीस मार खां नहीं है। वह भी अगले सप्ताह सेमीफाइनल खेलकर वापस आ जाएगी।

T20 World Cup:भारत कोई तीसमार खां नहीं’

शोएब ने आगे कहा कि मै पहले भी कह चूका हूं की पाकिस्तान टीम इस हफ्ते ही घर वापस आ जाएगी, और इंडिया टीम भी अगले हफ्ते सेमीफाइनल खेल के वापस आ जाएगी । वो भी कोई तीस मार खान नहीं है। 

पाकिस्तान की टीम ने अपना जीता जिताया मैच इंडिया की प्लेट में रखकर दे दिया। हालांकि अब वो भी सेमीफाइनल खेलकर वापस आ ही जाएगी। वो टीम भी कोई तीसमार खां नहीं हैं। और हम तो बिल्कुल ही..अब मैं क्या बोलूं। मुझे इतना गुस्सा आ रहा है कि कहीं कुछ मुंह से ना निकल जाए।

T20 World Cup:पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम 0 पॉइंट और -0.050 की नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर है। ऐसे में यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बचे हुए मैच भी बड़े अंतर से जितना होगा, साथ ही उसे दूसरे टीमों के मैचों पर भी निर्भर रहना होगा.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें