‘Gadar2’ 11 अगस्त से थिएटर में रिलीज होने जा रही है है. इसी बीच फिल्म को लेकर एक इंट्रेस्टिंग खबर सामने आई है.
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ गदर मचाने के लिए तैयार है,फिल्म का टीजर देखने के बाद फैन्स और भी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं.
गदर फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है की दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर भी अब फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं.
बतादें गदर 2 फिल्म में पाकिस्तान को लेकर भी बातें होंगी क्योंकि गदर के पहले पार्ट में सनी देओल ने पाकिस्तान के लिए जो शब्द कहे थे वो सुन असल वाला पाकिस्तान भी थर्रा गया था.
अब ऐसे में 15अगस्त के कुछ दिन पहले यानी 11 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में एंट्री मारकर दर्शकों का दिल जीत पाएगी या नहीं ये तो बाद में ही पता चल पाएगा,खबर है की खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी इसी दिन रिलीज होने जा रही है.
Kuch lamhe keemti hote hain .. eisa hi hai ye lamha .. thx @nanagpatekar ji …I m overwhelmed to work with legend like u .. #GADAR2 ke liye aapka pyar aur aapka voice over atulniya hai .. dhanyavad n ❤️
mujhe yad hai aapne mujhe gadar1 ke liye bhi release se pahale kaha tha ki… pic.twitter.com/7Tn627dm7K
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) July 3, 2023
दोनो ही फिल्मे ब्लॉकबस्टर रही थी,ऐसे में इनके बीच टक्कर भी जोरदार होगी, फिलहाल तो Gadar 2 के साथ नाना पाटेकर का जुड़ना सभी का ध्यान जरूर खीच रहा है.