तमिल फिल्म जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है,अभिनेता जी. मारीमुथु जी का निधन हो गया है,उनके अचानक निधन से सभी सदमे में है।
आज सुबह ही ये दुखद घटना घटी,एक्टर के जाने से इंडस्ट्री में शोक के बदल छाए हुए हैं,हर कोई इस घटना अचंभित है।
जी. मारीमुथु का निधन कैसे हुआ?(How did G.Marimuthu die?)
अभिनेता के मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है। दरअसल, सुबह 8:00 बजे ‘एथिर नीचल’ नामक अपने टेलीविजन शो के लिए अभिनेता कथित तौर पर डबिंग करते समय गिर गए थे।