OTT पर जल्द ही सुष्मिता सेन भौकाल मचाने के लिए तैयार है, एक्ट्रेस ताली फिल्म में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की रूप में नजर आएंगी,फिल्म के टीजर की शुरुआत उनके दमदार डायलॉग से होती है.
गौरी के रूप में नजर आ रही सुष्मिता कहती हैं- मैं गौरी जिसको कोई हिजड़ा बुलाता है, कोई सोशल एक्टिविस्ट और कोई नौटंकी कहता है।
Whatsapp Channel |
लंबे समय से सुष्मिता सेन ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी. लेकिन OTT प्लेटफॉर्म ने उनके फिल्मी करियर को फिर से पटरी पर लाने का काम किया है,’आर्या’ सीरीज से सुष्मिता सेन ने अपना एक्टिंग कमबैक किया. सीरीज को अच्छी सफलता प्राप्त हुई. इसके दूसरे सीजन ने भी सफलता के झंडे गाड़े।
सुष्मिता अब अपने नये वेब शो ‘ताली’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है,फिल्म में सुष्मिता एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही हैं. सीरीज का टीजर रिलीज किया जा चुका है।
कौन हैं गौरी सावंत जिसकी भूमिका निभा रही हैं सुष्मिता सेन
गौरी सावंत एक सोशल वर्कर हैं, जो की विक्स के ऐड में भी दिख चुकी हैं. इस विज्ञापन में उनके साथ एक छोटी सी बच्ची भी थीं. गौरी के इस विज्ञापन की खूब चर्चा हुई थीं. अपने अच्छे और नेक कामों की चलते ही वह शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ चुकी हैं.
पुणे की एक मिडिल क्लास फैमिली में गौरी सावंत का जन्म हुआ था. वह एक सामाजिक एक्टिविस्ट हैं जो की महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिये काम करती हैं. साथ ही एक एनजीओ भी चलाती हैं.
गौरी सावंत पर बनी ये ताली सीरीज 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है.