मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है। अरशद वारसी ने हालही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है, कि वह बहुत जल्द ही संजय दत्त के साथ फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.
मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी दर्शकों की सबसे लोकप्रिय जोड़ी है, मुन्नाभाई एमबीबीएस तथा लगे रहो मुन्नाभाई में संजय दत्त और अरशद वारसी ने लोगो को खूब हसाया और एंटरटेन किया।
Whatsapp Channel |
ये दोनों ही फिल्में काफी सुपरहिट साबित हुई थीं। अब सर्किट और मुन्नाभाई की जोड़ी एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है।
एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है कि वे जल्द ही संजय दत्त संग वापस आ रहे हैं।
अरशद वारसी ने किया पोस्ट
Teaming up with my brother @duttsanjay for another super entertaining movie. Trust me our wait has been longer than yours
@threedimensionmotionpictures @dubey___gaurav @sidhaantsachdev5 #3DimensionMotionPictures #MovieAnnouncement #UpcomingMovie #WaitForIt pic.twitter.com/zZWcERdlSj
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) January 26, 2023
अपने ट्विटर हैंडल पर अरशद वारसी ने ट्वीट कर लिखा है की- मैं अपने भाई संजय दत्त के साथ एक सुपर एंटरटेनिंग फिल्म के साथ वापसी कर रहा हूं।
हमारा इंतजार अब आप सभी से ज्यादा लंबा होता जा रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने सिद्धांत सचदेव, थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स और गौरव दुबे को भी इसपर टैग किया है।
हालांकि उन्होंने अभी तक इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है। फिल्म को सिद्धांत सचदेव निर्देशित कर रहे हैं और कहा जा रहा है की ये मूवी इसी साल सिनेमाघरों में आने वाली है.
मुन्ना सर्किट की जोड़ी है हिट
अरशद वारसी की कॉमेडी फैंस को खूब हंसाती और गुदगुदाती है। चाहे फिल्म में उनका कोई भी किरदार हो वे उसमे जान फूंक देते हैं।
संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी तो सोने पे सुहागा है। दोनों एक्टर्स पिछली बार साल 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में साथ दिखे थे। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थीं।
अब अरशद वारसी और संजय दत्त दोनो ही स्टार्स साथ दिखने वाले हैं.