मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे के एक कॉलेज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमे NCC कैडेट्स को बेरहमी से पीटा जा रहा है. कहा जा रहा है कि सीनियर कैडेट्स अपने जूनियर्स NCC कैडेट्स को ट्रेनिंग दे रहे थे. इसका कुछ लड़कियों ने वीडियो भी बना लिया था,वीडियो देख भड़के लोग..
वीडियो में नजर आ रहा है की सीनियर्स किस तरह हुकुम चलाते हुए अपने जूनियर्स को अमानवीय तरीके से पीट रहे हैं,जो कैडेट्स ठीक से मुद्रा नहीं कर पाते थे,उनको बेदर्दी से पीटा जाता था.
ये वीडियो जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया. लोग कह रहे हैं कि ऐसी अमानवीय सजा कौन देता है? वहीं, वीडियो अब काफी वायरल हो चुका है जिसपर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि वो इसपर कार्रवाई करेंगे, हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई भी शिकायत नहीं की गई है.
Whatsapp Channel |
ये घटना जोशी-बेडेकर कॉलेज का है. जहां लगभग 8 छात्रों को पुश-अप की स्थिति में एक पंक्ति में लेटाया गया है,सभी अपना सिर मिट्टी में डाले हुए हैं ।एक सीनियर छात्र हाथ में लकड़ी पकड़े हुए उन सबके पास खड़ा है.जैसे ही कोई छात्र थोड़ा सा भी हिलता या फिर उसके द्वारा कराया गया मुद्रा ठीक से नहीं करता, उसको सीनियर्स लगातार पिटता रहता है, पिटाई इतना बुरा है की छात्र सच में रो रहे हैं.
वीडियो कॉलेज के ही स्टूडेंट्स ने रिकॉर्ड किया है. बताया जाता है कि जूनियर छात्रों पर सीनियर छात्रों का ऐसा दबदबा है कि. इसकी शिकायत करने कोई भी आगे नहीं आया है.
कॉलेज की प्रिंसिपल सुचित्रा नाइक ने कहा कि, “ऐसा व्यवहार बर्दाश्त के लायक नहीं. दोषी छात्रों पर कार्यवाही होगी।