भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच काफी लंबे समय से मनमुटाव की खबरे थी,लेकिन बीते रविवार अवार्ड शो में जो हुआ, उसने इन दोनो के बीच आई दोस्ती में दरार को दूर कर दिया.और दोनो ने एक दूजे को गले लगा सभी गिले शिकवे भी दूर कर लिए.
दरअसल, बीते रविवार फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स अवार्ड शो हुआ था। जहां भोजपुरी सिनेमा,खेल, संगीत तथा साहित्य जैसे अलग अलग कामों में अपनी छाप छोड़ने वाले श्रेष्ठ दिग्गजों का जश्न मनाने के लिए पहली बार इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था।
अवार्ड शो में मनोज तिवारी, रवि किशन, मोनालिसा जैसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के नामी चेहरे शामिल हुए ।
रवि किशन ने कराई सुलह
एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बने थे,दिग्गज अभिनेता रवि किशन प्रोग्राम को होस्ट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल दोनो को साथ में मंच पर बुला लिया,और उनको एक दूसरे के आमने सामने खड़ा कर दिया.
पवन ने कहा – भैया,बस आप आदेश दीजिए
भोजपुरी शूर्माओं को एक साथ मंच पर देख फैंस भी काफी उत्साहित हो गए, और जोर जोर से ताली मारने लगे, रवि किशन ने पहल करते हुए अपने एक हाथ से खेसारी लाल तथा दूसरे से पवन सिंह का हाथ थामा,फिर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ का फेमस गाना ‘जीना यहां-मरना यहां’ गुनगुनाने लगे.
साथ ही रवि किशन ये कहते नजर आए की यह एक ऐतिहासिक रात है, जिसका भोजपुरी समाज का हर शख्स बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिर रवि किशन से पवन सिंह ने कहा कि,भैया, आप आदेश करें। इसके बाद खेसारी ने भी कहा कि हमारे बीच कभी झगड़ा नहीं था, न है और न कभी होगा।
Pawan Singh और khesari Lal में हुई दोस्ती
खेसारी, पवन सिंह को अपना बड़ा भाई पुकारते नजर आए और कहा कि मैं धरती पर जब तक हूं, यही बड़े रहेंगे। हमेशा सम्मान है।
पवन सिंह ने भी शानदार गाना गाया- तोहर जईसन भाई कहां, तोहरा जईसन यार कहां। इसके बाद दोनो ही स्टार ने एक दूजे को गले लगाया,जिससे भोजपुरी सिनेमा में छिड़ी ये सबसे बड़ी जंग भी शांत हो गई.