छत्तीसगढ़ की एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने, थाने में लगाई फांसी, मचा हड़कंप... - News4u36
   
 

छत्तीसगढ़ की एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने, थाने में लगाई फांसी, मचा हड़कंप…

Mumbai Air Hostess Murder Case

छत्तीसगढ़ की ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या करने वाले आरोपी ने, फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मुंबई पुलिस थाने में वह मृत मिला। खबर के सामने आते ही हड़कंप मच गया है।और इसकी जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ की 24 साल की युवती रूपल ओगरे मुंबई में अंधेरी के मरोल इलाके स्थित एक किराए के फ्लैट में रहती थी। जहां एक युवक सफाई करने आता था। उस सफाई कर्मी का नाम विक्रम अठवाल था। बीते रविवार उसी सफाई कर्मी ने रूपल की हत्या कर दी थी।  

रूपल छत्तीसगढ़ रायपुर की निवासी थी और वह एक प्राइवेट एयरलाइन में ट्रेनिंग के सिलसिले में, इसी साल अप्रैल में मुंबई गई थी। वो एक किराए के फ्लैट में रह रही थी। वहीं पर ये वारदात हो गई ।

पुलिस की कड़ी छानबीन और CCTV के मदद से आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने भी 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में आराोपी को रखने कहा था।

 पुलिस ने जांच में एक चाकू भी बरामद किया। खबर है कि रूपल और सफाई कर्मी अठवाल में किसी न किसी बात की वजह से विवाद होता रहता था। इसी नाराजगी और गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।

छत्तीसगढ राज्य की राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर की निवासी चंद्रिका ओगरे एक रिटायर्ड सिविल इंजीनियर हैं। उनके एक बेटा और 3 बेटियां हैं। 

उसी में सबसे छोटी बेटी रूपल ओगरे एयर होस्टेस की ट्रेनिंग हेतु पिछले दिनों ही मुंबई गई थी, जिसकी मुंबई में गला रेतकर हत्या कर दी गई। रूपल की प्रारंभिक शिक्षा रायपुर से ही पूरी हुई। रायपुर के केपीएस स्कूल में 12 वीं कक्षा तक उसने पढ़ाई की। फिर हायर एजुकेशन चंडीगढ़ से की।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें