क्या आपको याद है ? विराट कोहली का स्पेशल 'नोटबुक' सेलिब्रेशन,जब हैदराबाद में अपनी आतिशी पारी से लूटी थी महफिल - News4u36
   
 

क्या आपको याद है ? विराट कोहली का स्पेशल ‘नोटबुक’ सेलिब्रेशन,जब हैदराबाद में अपनी आतिशी पारी से लूटी थी महफिल

IND vs AUS
Virat Kohli celebration
साल 2019 मे IND vs WI के मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 208 रनों का एक तगड़ा टारगेट दिया था,जिसे इंडिया टीम ने विराट की विस्फोटक पारी के दम पर 8 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया।

IND vs AUS के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अभी 1-1 से बराबर है,आज इसका अंतिम व निर्णायक मुकाबला हैदराबाद के स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसी मैदान पर विराट कोहली ने रन मशीन वाले अंदाज से खेलकर पूरी महफिल लूटी थी। 2019 में IND vs WI के मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 208 रनों का तगड़ा टारगेट दिया था,जिसे कोहली की विस्फोटक पारी के दम पर भारतीय टीम ने 8 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया।

virat kohli notebook celebration: विराट कोहली ने नोटबुक सेलिब्रेशन से जीता फैंस का दिल

विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अपने इस आतिशी पारी में 94 रन बनाए थे, यह पारी टी20 क्रिकेट में उस समय  उनका बेस्ट स्कोर था। विराट ने 20 गेंदों तक 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। किंतु आखिरी के 10 ओवर में जब भारतीय टीम को 119 रनों की जरूरत थी तब कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स के साथ हुई शब्दों की जंग का अपनी पारी से जवाब दिया। विराट ने विलियम्स की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका लगाया। इसी दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया की सभी फैन्स रोमांचित हो गए, विराट ने इस मैच में नोटबुक सेलिब्रेशन किया था असल में कोहली ने इस सेलिब्रेशन से विलियम्स से 2017 का भी बदला लिया था।

अपनी इस धमाकेदार पारी के बाद विराट कोहली ने कहा था कि ‘ये कोई सीपीएल नहीं है, जमैका में मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब उसने मुझे आउट किया। इस वजह से मैंने सोचा कि मैं भी नोटबुक वाले अंदाज में कुछ टिक कर दूं, 

विराट कोहली पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में ही निपट गए थे, ऐसे में आज जब IND vs AUS के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाना है, तो विराट से वही पुरानी विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी। 

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें