विश्व कप 2023 के घमासान शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागी टीमों के कप्तान ‘कैप्टन्स डे’ के लिए इकट्ठा हुए थे, इसी दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई.जिसमे दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा झपकी लेते दिख रहे थे।
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर सामने आई तो यह तुरंत वायरल हो गई, लोग तरह तरह के कॉमेंट इस फोटो को लेकर कर रहे हैं,फोटो में बावुमा सचमें सोते हुए लग रहे थे।
इंग्लैंड की बार्मी आर्मी के द्वारा कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की तस्वीर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा गया है कि,Cicket World Cup 2023 के कप्तानों के सम्मेलन में टेम्बा बावुमा सो गए. हालांकि,इस वायरल फोटो को लेकर अब अफ्रीकी टीम के कप्तान ने खुद इस पर सफाई पेश की है और इसका सच बताया है.
टेंबा बावुमा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं इसके लिए कैमरा एंगल को दोष देता हूं, मैं सो नहीं रहा था.”
Temba Bavuma has just fallen asleep in the World Cup captain's conference pic.twitter.com/GqQXZ3MenG
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 4, 2023