कन्नड़ अभिनेता विजय राघवेंद्र( Vijay Raghavendra) पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है,उनकी पत्नी स्पंदना राघवेंद्र को दिल का दौरा पड़ा था जिससे उनकी मौत हो गई, दोनों कपल थाईलैंड में थे।
खबर अनुसार, एक्टर की पत्नी को लो ब्लड प्रेशर था,जिससे उन्हें हार्ट अटैक आया।उनके पार्थिव शरीर की कल यानी मंगलवार को बेंगलुरु पहुंचने की संभावना है।
Whatsapp Channel |
छुट्टियां मना रही थीं स्पंदना
फैमिली वेकेशन पर विजय राघवेंद्र की पत्नी बैंकॉक गई हुई थीं। लेकिन इस आकस्मिक मौत ने उनके परिवार को सदमे में डाल दिया है।निधन बैंकॉक में हुआ है जिसकी वजह से पार्थिव शरीर को आने में समय लग रहा है। बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को बेंगलुरु पहुंचेगा।
स्पंदना फिल्मों में भी कर चुकी है काम
स्पंदना फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी है,उन्होंने एक कैमियो किया था। रविचंद्रन की फिल्म ‘अपूर्वा’ में वह नजर आई थी। राघवेंद्र और पत्नी स्पंदना साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे,इनका एक बेटा भी है,इसी महीने कपल अपनी शादी की 16वीं सालगिराह सेलिब्रेट करने वाले थे