Bareilly News:बरेली से एक शख्स के द्वारा किया गया जघन्य अपराध का मामला सामने आया है, जहां उसने दिमागी तौर पर कमजोर बच्चे के माथे पर औजार से जय भोलेनाथ लिख दिया.जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने खूब हंगामा खड़ा कर दिया।
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां पर प्रेमनगर के शाहबाद में एक व्यक्ति ने औजार की सहायता से दिमागी तौर पर विक्षिप्त बच्चे के माथे पर जय भोलेनाथ लिख दिया.
Whatsapp Channel |
इस घटना से परिजनों में आक्रोश है और वे हंगामा कर रहे थे. पुलिस फोर्स को मामले की जानकारी होते ही उन्होंने पहुंचकर किसी तरह से दोनो पक्षों को समझाया।
हैरानी की बात है कि आरोपी तथा पीड़ित दोनो पक्ष एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते है. प्रेमनगर के शाहबाद निवासी शादाब ने औजार से कुरेदते हुए दानिश के माथे पर जय भोलेनाथ लिख दिया था.
दानिश के माथे पर जब औजार से जय भोलेनाथ लिखा जा रहा था तो वह दर्द के मारे चीख रहा था लेकिन आरोपी की थोड़ी भी दया नहीं आई. इस घटना के बाद दानिश जब चीखता चिल्लाता घर पहुंचा तब उसने परिजनों को सारी सच्चाई बताई।
बच्चे के सिर पर कुरेदा ‘जय भोलेनाथ'(‘Jai Bholenath’ scratched on child’s head)
बच्चे के सिर पर कुरेदा जख्म और उसकी दयनीय स्थिति देख परिजनों को बहुत गुस्सा आया,परिजनों के अनुसार अपने ही मजहब के व्यक्ति ने ऐसा लिखा है,मतलब वह माहौल को बिगाड़ने के प्रयास में था है.
पुलिस ने कराया समझौता
पुलिस के पास जब ये मामला पहुंचा तो वे भी माथे पर जय भोलेनाथ लिखा देखकर हैरान रह गए, घर वालों की लिखित शिकायत के बाद,आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया,किंतु दोनो पक्षों के बीच आपसी समझौता होने के बाद पुलिस ने भी इसपर कार्यवाही नहीं की।