मसाला किंग नाम से प्रसिद्ध धर्मपाल गुलाटी जी को तो सभी जानते ही होंगे, जो की एमडीएच मसाले के एड में प्रमुख चेहरा भी रहे थे। जिसके कारण सब उन्हें मसाला किंग नाम से जानते हैं। दिसंबर 2020 में धर्मपाल जी के निधन के बाद, अब MDH के एड में एक नया चेहरा दिखाई दे रहा है।
मसाले के एड में नया शख्स कौन है?
MDH मसाले के विज्ञापन में दिखाई देने वाला नया शख्स और कोई नहीं बल्कि महाशय धर्मपाल गुलाटी जी के बेटे राजीव गुलाटी जी हैं।जो की वर्तमान में MDH मसाले के चेयरमैन भी हैं, धर्मपाल जी जब तक जीवित थे, तब तक वे MDH के एड में प्रमुख चेहरा रहे थे, जिसके बाद अब उनके बेटे राजीव गुलाटी ने मुख्य चेहरे की जगह ली है.
बिक रही है MDH कंपनी?
पिछले कुछ दिनों से लोगो की ओर से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि,MDH कंपनी बिक सकती है हालांकि MDH के चेयरमैन राजीव गुलाटी जी ने इस मामले पर ट्विटर में ट्वीट कर इस तरह की खबरों को निराधार व बकवास बताया है।
एमडीएच के चेयरमैन राजीव गुलाटी जी ने ट्विटर में कहा था कि इस तरह की खबरें पूरी तरह झूठी और निराधार है,एमडीएच कंपनी एक विरासत है,जिसे महाशय चुन्नीलाल जी और धर्मपाल जी ने अपनी पूरी लाइफ में संजोया था,अब हम इसे पूरे दिल से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस प्रकार की झूठी खबरों पर यकीन न करें.
MDH कंपनी ने पूरे किए 100 साल
आपको बतादें की महाशय चुन्नीलाल जी ने MDH(मसाले दी हट्टी )की स्थापना सन् 1919 में सियालकोट (पाकिस्तान) में की थी,जिसके बाद जब सन्1947 में विभाजन हुआ तो उनका पूरा परिवार भारत आ गया , और फिर यहीं से कारोबार की शुरुआत की , आज के समय में MDH मसाला कंपनी एक बड़ा ब्रांड बन गया है।