दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा ने भले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन वह अपनी सादगी भरे अंदाज से पपराजी की फेवरेट बन गई हैं। हाल ही में राशा थडानी ने पैपराजी के साथ जिस तरह का व्यवहार किया उसे देख हर कोई उनका फैन हो गया है.
दरअसल,रवीना की लाडली बिटिया राशा अभी हालही में स्कूल ग्रेजुएट हुई। तो जब मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने राशा को स्पॉट किया, तो उन्होंने उनसे ग्रेजुएट होने की खुशी में मिठाई मांग ली थी।
Whatsapp Channel |
उस वक्त राशा ने वादा भी कर दिया की अगली बार जब वह पैप्स से मिलेंगी तो मिठाई पक्का लेकर आएंगी। राशा थडानी ने अपना वादा भी पूरा कर दिया। इस बार राशा थडानी अपने वादे के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट पर मिठाई लेकर पहुंचीं।
और राशा ने खुद अपने हाथों से ही सभी पैप्स को मिठाईयां बांटी। राशा का सबके प्रति ऐसा बर्ताव पैपराजी को भा गया, इस वीडियो के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है.
सभी कर रहे राशा की तारीफ
राशा का ये दिल छू लेने वाला वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है की, ‘लड़की तो बड़ी दिलदार निकली भाई।’,
एक और ने लिखा ‘ इसकी परवरिश काफी अच्छे से हुई है,लड़की नेक दिल है।’ वही एक और ने कमेंट किया, ‘बंदी तो वादे की पक्की निकली । बड़ी स्वीट है। रवीना मैम ने अपनी बेटी की अच्छे से परवरिश की है।’