‘राधे मां’ को तो सभी जानते ही होंगे, जो की खुद को देवी का अवतार मानती,अब एक बार फिर से वह सुर्खियों में है, और उसकी वजह है उनका बेटे हरजिंदर सिंह.
राधे मां का बेटा हरजिंदर सिंह अब फिल्मी दुनिया में कदम रख चुका है,यही कारण है कि राधे फिर चर्चा का विषय बन गई है.
राधे मां का बेटा (Radhe MAA Son) अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ ओटीटी इंडस्ट्री में अभिनय करते दिखेंगे,हरजिंदर इस वेब सीरीज में पुलिस के किरदार में होंगे.
हालिया इंटरव्यू में हरजिंदर ने ये बताया कि, ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ वेब सीरीज पूरी तरह से यूपी क्राइम बेस्ड एक बड़ी दिलचस्प कहानी है’
हरजिंदर ने अपने रोल के बारे में बताया कि, ‘ उनका रोल एक यंग और जुझारू एसटीएफ अधिकारी की है, जिसको यूपी में बढ़ते जा रहे अपराध की जांच के लिए नया नया अपॉइट किया गया है।जो की अपनी एक अलग छाप छोड़ने और खुद साबित करने की पूरी कोशिश करता है।’
बता दें कि राधे मां के बेटे (Radhe MAA Son) हरजिंदर सिंह इससे पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुका जिसमे ‘आई एम बनी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्म शामिल है.
रणदीप हुड्डा (randeep hooda) की एक्शन ड्रामा सीरीज का हिस्सा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)भी है