भारत की सबसे हिट फिल्म RRR ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में इतिहास रच दिया है। जिसके बाद कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ आम लोग भी RRR फिल्म के सभी स्टाफ की सराहना कर रहे हैं,
इस दौरान एक्टर NTR और रामचरण के अमेरीकन एक्सेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनो स्टार्स का ऐसे विदेशी लहजे में बात करना, भारतीय प्रशंसकों को अच्छा नहीं लगा जिससे सोशल मीडिया पर स्टार्स को फेक एक्टसेंट के लिए जमकर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पढ़ रहा है.
अभिनताओं के वीडियो क्लिप को साझा करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा, ‘ लगता है दोनों ने एक ही इंग्लिश स्पीकिंग क्लास से कोर्स किया हुआ है।’
तो दूसरे शख्स ने कहा, “वहीं फेक संस्था से होगा जहां से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी कोर्स किया है।’
तीसरे व्यक्ति ने लिखा, “एन एवरेज इंडियन बिहेवियर है.”
दरअसल, विदेशी मीडिया से interview के वक्त अभिनेता जूनियर एनटीआर ने कहा की, ‘हमने SS राजामौली के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए सोचा की ये मूवी और इसका गाना बहुत ही अच्छा परफॉर्म करेंगे।
पर इतना अच्छा होगा ये तो हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।’ बस इसी समय के एक्टर के एक्सेंट को लेकर लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं.