किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में बॉडी डबल का काम काफी महत्वपूर्ण होता है, यही वो असली हीरो होते हैं,जो अपनी जान पर खेलकर कई खतरनाक स्टंट करते हैं,जो की कई बड़े एक्टर्स भी नही कर पाते, खासतौर पर खतरनाक एक्शन सीक्वेंस वाले सीन में,ज्यादातर बॉडी डबल का ही प्रयोग होता है.
ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ में कई एक्शन सीन है,जिसके लिए उनके बॉडी डबल का उपयोग हुआ है।
ऋतिक रोशन और उनके साथ में खड़े बॉडी डबल वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे दोनो का लुक सेम ही नजर आ रहा हैं, कहा जा रहा है कि ये तस्वीर ऋतिक की आने वाली अगली फिल्म ‘फाइटर’ की है।
Whatsapp Channel |
ऋतिक रोशन की इसी तस्वीर को शेयर कर फिल्ममेकर कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने लिखा है की,”ये व्यक्ति एक्टर ऋतिक रोशन का बॉडी डबल है, जिसने एक्टर के सभी एक्शन वाले सीन शूट किए हैं।
ये ‘फाइटर’ फिल्म में 80 फीसदी सीन शूट करेगा और अभिनेता ऋतिक सिर्फ क्लोज अप्स देते दिखेंगे। पूरी शूटिंग के लिए ये बॉडी डबल्स सिर्फ कुछ लाख ही पाएंगे, जबकि फिल्म का लीड एक्टर सिर्फ क्लोज अप्स देने के करोड़ों रुपए ले जाएगा.
एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा था, ”मेरे लिए शाहरुख खान की फिल्म पठान का असली हीरो बॉडी डबल ही है, जिसने फिल्म के अधिक हिस्से की शूटिंग की है।
सभी लोग मेरी बात से सहमत भी जरूर होंगे कि उसने अच्छा काम किया है। पठान फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलना चाहिए।”
कई लोग केआरके की बात से सहमत नजर आए,तो वहीं कइयों का मत है कि फेस वैल्यू और एक्टिंग भी कुछ होती है।
वहीं कुछ लोगो को बॉडी डबल का चेहरा हुबहू सुशांत सिंह राजपूत जैसा दिख रहा है.
‘फाइटर’ फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, इन्होंने ने ही शाहरुख की ‘पठान’ फिल्म का निर्देशन किया था। फाइटर फिल्म में ऋतिक के अपोजिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।