Big Boss OTT 2 में एक से बढ़कर एक हैरतंगेज कारनामे देखने को मिल रहे हैं,हालही में आकांक्षा पुरी शो से बाहर हुई हैं लेकिन जाने से पहले उन्होंने शो में जो कारनामा किया वो हैरान करने वाला था.
दरअसल, आकांक्षा और जेड हदीद ने टास्क के चक्कर में सभी के सामने लिप किस किया था, इस वजह से सोशल मीडिया पर दोनो को काफी हेट भी मिले। साथ ही दोनो की इस हरकत ने सलमान खान को गुस्सा दिला दिया और उन्होंने कंटेस्टेंट को जमकर डांट लगाई.
अब इस बीच यूट्यूबर अभिषेक सुर्खियों में आ चुके हैं,इसका कारण है सोशल मीडिया एक्ट्रेस उर्फी जावेद। उर्फ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिषेक को लेकर कुछ कह रहीं हैं.
अभिषेक पर ये क्या बोल गई उर्फ जावेद(Urfi Javed calls Abhishek Malhan a liar)
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक मल्हान ने बताया था कि उनको एक म्यूजिक वीडियो ऑफर हुआ था, जिसमें उनके साथ उर्फी जावेद भी काम करने वाली थी। किंतु अभिषेक ने इसे मना कर दिया। इस पर उर्फी का रिएक्शन सामने आया है.
अपने इंस्टा स्टोरी पर उर्फी ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता ये व्यक्ति कौन है। Big Boss OTT के बाद ही मुझे इसके बारे में पता लगा, मैं नही जानती के ये ऐसा झूठ क्यों बोल रहा है। इस तरह का कोई भी म्यूजिक वीडियो था ही नहीं। उर्फी जावेद का ये पोस्ट देख अब यूजर के तरह तरह के कॉमेंट सामने आने लगे हैं.