सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कुशा कपिला और अर्जुन कपूर के डेटिंग करने की खबर सुर्खियों में है,लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने इसपर अपना बयान दिया है।
सभी जानते हैं की पिछले काफी समय से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बीच कितनी नजदीकियां थी,सभी कयास लगा रहे थे की दोनो शादी तक करने वाले हैं,अक्सर दोनो साथ में नजर आते थे,लेकिन अब खबर है उनके बीच दूरी आ चुकी है और वे ब्रेकअप कर चुके हैं।
मलाइका और अर्जुन में हुआ ब्रेकअप (Malaika and Arjun breakup)
मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबर खूब चर्चा में है,किंतु दोनो की स्टार्स ने अब तक इस मामले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप होने की खबर ने तब हवा पकड़ी जब,एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल पर सोलो वेकेशन की कुछ तस्वीरों के साथ क्रिप्टिक पोस्ट लिखा
Whatsapp Channel |
एक्टर ने लिखा था, ‘लाइफ छोटी है। अपने हर वीकेंड्स को लंबा बनाओ।’ हालांकि ब्रेकअप को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
अर्जुन से डेटिंग की खबर पर क्या बोली कुशा कपिला (What did Kusha Kapila say on the news of dating Arjun)
मलाइका के बाद अब अर्जुन कपूर का नाम एक्ट्रेस कुशा कपिला से जोड़ा जा रहा है, इन खबरों पर एक्ट्रेस कुशा ने भी रिएक्ट किया है,अर्जुन कपूर से डेटिंग पर उन्होंने कहा ‘ अपने बारे में हरदिन ऐसी बकवास चीजे पढ़कर, मुझे खुद का एक फॉर्मेट इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा। मैं हर बार इस तरह की बकवास बातें खुद के बारे में देखती हूं। बस दुआ रहती है कि ये सब मेरी मां ना पढ़ लें। इससे उनकी सोशल लाइफ को झटका लग सकता है।
करण जौहर की पार्टी में थे साथ
बता दें, हालही के दिनों में डायरेक्टर करण जौहर की पार्टी में अर्जुन कपूर और कुशा कपिला साथ दिखे थे, जहां पर अभिनेत्री मलाइका नहीं दिखीं। उसी पार्टी के कुछ फोटो वायरल हुए, इसके बाद से ही दोनों में अफेयर की खबरें फैलने लगी