बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमे वह एक अनजान शख्स के साथ बाइक पर बैठ कर कही जा रहे,आइए जानते जानते है पूरा माजरा क्या है.
दरअसल, Amitabh ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर करी है,जिसमे वह एक अनजान शख्स के साथ बाइक में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ इस राइड के लिए थैंक्स दोस्त. मैं आपको नहीं जानता, लेकिन आपने मुझे ट्रैफिक जाम से बचाया. इस पीली टी-शर्ट, शॉर्ट और कैप पहने इस व्यक्ति का धन्यवाद’
Amitabh Bachchan द्वारा शेयर की गई ये फोटो खूब वायरल हो रही है,जिसपर सभी फैंस भर भर कर कॉमेंट कर रहे हैं.
जिसमे से एक यूजर ने लिखा है, ‘सहूलियत से कहीं ज्यादा समय का महत्व जानना और समझना जरूरी है.
तो दूसरे ने कहा.’किंतु सर, आप दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना है.
Amitabh Bachchan फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आने वाले हैं. जिसमे उनके साथ प्रभास(Prabhas)और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)भी दिखेंगे.इस फिल्म के अगले साल जनवरी में रिलीज होने की संभावना है.