सोशल मीडिया पर आए दिन शादी-ब्याह से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए जाते हैं. इनमें से कुछ काफी चटपटे मजेदार होते हैं, तो कुछ दिल को भी छूने वाले होते हैं. हाल ही में इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर जमके वायरल हो रहा है, जिसे जितनी बार देखा जाए, उतना ही कम है. इस वायरल वीडियो में विदाई के दौरान दूल्हा फूट-फूट कर रोता दिखाई दे रहा है. दूल्हे को ऐसे रोता देखकर आसपास मौजूद सभी बाराती भी एक मिनट के लिए हैरानी में पड़ गए और अपनी हंसी को भी रोक नहीं पाए.
यह वीडियो शादी समारोह की रस्मों से जुड़ा हुआ है. वीडियो में दुल्हन अपने मायके से विदा होती नजर आती. आमतौर पर विदाई के दौरान दुल्हन रोटी हुई दिखाई देती है , लेकिन इस वीडियो में बिलकुल उसके उलट हो रहा है,बल्कि दूल्हा फूट-फूट कर रोता हुआ दिखाई दे रहा है. ये देख वहां मौजूद बाराती भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पा रहे. दरअसल, विदाई के दुल्हन की विदाई के समय, दूल्हे का मस्ती करने का मन हुआ और वो फूट-फूटकर रोने का अभिनय करने लगा. इस दौरान दुल्हन का रिएक्शन भी देखते ही बनता है.
Whatsapp Channel |
विदाई के समय दूल्हे के इस तरह के मजाकिया अंदाज को देख कुछ देर के लिए भावुक हुई दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई. वहीं, अपनी दुल्हन के चेहरे पर मुस्कुराहट देख दुल्हा भी खुश हो गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा और शेयर भी किया जा रहा है. यह वायरल video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘thebridesofindia’ नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो को देख यूजर्स भी बढ़चढ़ कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.