Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड की याद में इस कदर डूब गया की अपने होश गवा दिए,इस बीच उसने ऐसा कांड भी कर डाला जिसकी वजह से तीन थानों की पुलिस भी उसके पीछे पड़ गई।
तीन थानों की पुलिस पड़ी युवक के पीछे
जानकारी अनुसार, सुबह 5 बजे ग्वालियर निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को फोन कर बताया कि गुजरात से भिंड जा रही वीडियो कोच बस में दो युवक युवती से गैंगरेप कर रहे हैं। ग्वालियर से बस अभी-अभी ही निकली है। उसे कोई भी नहीं बचा रहा।
कंट्रोल रूम से पॉइंट मिलते ही DSP महिला सेल किरण अहिरवार, गोला का मंदिर थाने के टीआई और मुरार थाना प्रभारी सहित पुलिस बल गोला का मंदिर चौराहे पर जा पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि बस कुछ देर पहले ही यहां से भिंड के लिए निकल चुकी है।
Whatsapp Channel |
महराजपुरा थाने की पुलिस को निर्देश दिए की वे बस को रोके । इसके बाद बस को बरेठा टोल पर रोकागया। बस की जांच की तो पता लगा की ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बाद में पुलिस ने ग्वालियर निवासी जितेंद्र कुमार को बस स्टैंड पर जाकर गिरफ्तार कर लिया।
जमकर शराब पीकर बस में चढ़ा युवक
पुलिस के मुताबिक, गुजरात में जितेंद्र कुमार एक प्राइवेट जॉब करता है। ग्वालियर आने के लिए उसने बस पकड़ी थी। गुजरात से बस में बैठने से पहले ही उसने ड्रिंक कर ली। फिर रात के 12 बजे जब उसे गर्लफ्रेंड की याद आ गई तो वह उसे बस में ही तलाशने लग गया। उसकी ऐसी अजीब हरकतों से परेशान सीट नंबर तीन पर सवार दो युवकों ने उसको पीट तक दिया।
ग्वालियर में जैसे ही बस एजी ऑफिस पुल पर पहुंची तो वह युवक बस से उतर गया। पुलिस के अनुसार झूठी सूचना देने वाले उस युवक को निगरनी में लेकर उसका मेडिकल कराया जा रहा है।