टीवी एक्ट्रेस Mohena Kumari दूसरी बार मां बनने वाली है एक्ट्रेस ने अनोखे अंदाज में अपनी second pregnency का ऐलान किया है।
“Ye rishta kya kehlata hai” मे एक्टिंग करके सुर्ख़ियो मे आई mohena kumari ने सीरियल में कार्तिक की बहन कृति का किरदार निभाया है।
Second pregnency Mohena Kumari.
Mohena Kumari ने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस विडियो शेयर किया है और बताया है कि वो second टाइम प्रेगनेंट हैं।
Mohena Kumari का पोस्ट।
“जब वी मेट” फ़िल्म के गाने ‘आओगे जब तुम साजना’ के गाने पर डांस करते कैप्शन में mohena kumari ने लिखा है,”पिछली बार जब मे अपने बच्चे अयांश का इस दुनिया मे आने का राह देख रही थी तब ये गाना बहुत सुनती थीं की इस उम्मीद से कि गाने में जितने वादे किए गए है उतना ही अच्छा होगा।
अयंश ने हमारे जीवन में आकर इसे समृद्ध और सुंदर बनाया है, मै फिर से उन्ही भावनाओं को जीवंत रखना चाहती हू जो पहले था, क्योंकि मैं दोबारा बेबी का इंतिजार कर रही हू।”