Yashasvi Jaiswal century: IND vs ENG टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के लिए Yashasvi Jaiswal काल बनकर उभरे. 22 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड के घातक गेंदबाजी के आगे अपना तीसरा टेस्ट शतक ठोक दिया है.
122 गेंदों में यशस्वी ने जानदार सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले. उनकी इस बढ़िया पारी की वजह से भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है.
शुरू में लिया समय फिर यशस्वी ने उड़ाया गर्दा
भारत की दूसरी पारी शुरूआत करने आए यशस्वी और रोहित की जोड़ी ने सधी हुई पारी की शुरुआत करी. अपनी पहली बाउंड्री यशस्वी ने 49वीं गेंद पर लगाई.
Whatsapp Channel |
27वें ओवर में जेम्स एंडरसन को यशस्वी ने आड़े हाथों लिया और पहले छक्का और फिर लगातार दो चौके जड़ दिए. फिर इसके अगले ही ओवर में टॉम हार्टली की गेंद को गगनचुंबी छक्का लगाते हुए उन्होंने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद उनका अलग ही अंदाज देखने मिला, मैदान के चारों ओर शॉट्स मारते हुए,Yashasvi Jaiswal ने अर्धशतक से शतक की दूरी महज 42 गेंदों में पूरी कर ली. यशस्वी का ये लगातार दूसरा शतक रहा है. इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने 209 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.
भारत का मैच पर दबदबा
बता दें कि जब दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ और विरोधी टीम का स्कोर 207/2 था.इसी बीच देर रात ये खबर मिली कि दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन फैमिली इमरजेंसी के चलते टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
ऐसी स्थिति में टीम इंडिया मुश्किल में फंस चुकी थी, लेकिन मोहम्म सिराज और सभी गेंदबाजों ने इंग्लैंड को जल्दी समेट दिया।
कप्तान रोहित शर्मा का दूसरी पारी में विकेट जल्दी गिरा जिसके बाद युवा बल्लेबाजों यशस्वी और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी शतकीय साझेदारी की, जिससे भारत अब मैच पर अच्छी पकड़ बना चुका है।