Yami Gautam pregnant: सेलिब्रिटी कपल आदित्य धर और यामी गौतम ने ये जानकारी दी है की जल्द ही उनके घर एक नन्हे मेहमान का एंट्री होने वाली है….
दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस बीच उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर कपल ने प्रेस मीट की और इससे एक क्यूट सा वीडियो सामने आया है, जिसमें आदित्य अपनी पत्नी के लिए कुछ बेहद प्यारा करते दिखे। ये वीडियो इंटरनेट पर सबसे प्यारा बताया जा रहा है।
आर्टिकल 370′ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आदित्य धर और यामी गौतम ने यह घोषणा करी की वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। जून 2021 में यह कपल शादी के बंधन में बंधे।
Whatsapp Channel |
चर्चित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट से ही उनका प्यार परवान चढ़ा, ‘आर्टिकल 370’ में प्रियामणि के साथ यामी भी हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब यामी कुर्सी पर बैठी तो आदित्य कुशन ने उनके लिए जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
दरअसल, अपनी प्रेग्नेंट पत्नी Yami Gautam को तकिया देने Aditya Dhar आए और जिससे उनके हावभाव देख यामी भी मुस्कुरा उठीं। इस वीडियो के सामने आते ही आदित्य लोग आदित्य की खूब तारीफ कर रहे हैं।
अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में Yami Gautam ने बताया कि प्रेगनेंसी के बीच ‘आर्टिकल 370’ की शूटिंग करना उनके लिए कैसा रहा।