Sara Tendulkar reaction: श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल 92 रन बनाकर आउट हो गए,लेकिन कुछ ही रनों से शतक से चुकने के कारण गिल के आउट होते ही सारा तेंदुलकर ने जो रिएक्शन दिया था, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sara Tendulkar Reaction: शानदार बल्लेबाजी कर रहे भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन 92 रन पर आउट हो गए. वहीं.गिल के महज 8 रन से शतक से चूके से चुकने पर दर्शक दीर्घा में बैठी सारा तेंदुलकर का रिएक्शन (Sara Tendulkar reaction) सोशल मीडिया पर गदर काट रहा है।
दरअसल, गिल के आउट होते ही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (sachin tendulkar daughter Sara Tendulkar) काफी उदास हो गई.उनके चेहरे पर निराशा भी साफ देखी जा सकती थी. वैसे, जिस समय गिल ने अपना अर्धशतक जमाया उस दौरान सारा तेंदुलकर ने खड़े होकर इसका हसी खुशी से जश्न मनाया था.
Whatsapp Channel |
शतक से चुके तीन भारतीय खिलाड़ी(Three Indian players have scored a century)
किंग कोहली के साथ शुभमन ने 189 रनों की बढ़िया पार्टनरशिप की थी. गिल के 92 रन पर आउट होते ही 88 रन पर विराट भी पवेलियन लौट गए. वहीं, श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह तीनों खिलाड़ी अपनी लाजवाब पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए।
वहीं,भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में ही 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई
बुमराह,सिराज और शमी ने श्रीलंका की पूरी टीम को घुटने पर ला दिया,इन्ही तिकड़ी की वजह से भारत ने 302 रनों के भारी अंतर से श्रीलंका को पटखनी दी।