Rishabh Shetty On OTT: साउथ के फेमस एक्टर ऋषभ शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ फिल्म कांतारा 2 को लेकर चर्चा में है।
फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी और साथ ही ऋषभ शेट्टी के एक्टिंग करियर को ऊंचाई दिलाई. इसी बीच हालही में हुए 54वें इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(IFFI) में Rishabh Shetty ने OTT प्लेटफॉर्म पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
OTT पर भड़के Rishabh Shetty
IFFI में ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty)ने कहा कि, “OTT प्लेटफॉर्म कन्नड़ फिल्म के लिए नहीं खुले हैं. यह एक बुरा संकेत है.उनके अनुसार यहां कोई सब्सक्राइबर नहीं है, वे इस मामले को देख और उसपर विचार कर रहे हैं.
Whatsapp Channel |
कोरोना के समय में सिर्फ दो ही प्रोडक्शन हाउस एक्टिवली तौर पर काम कर रहे थे, एक रक्षित शेट्टी का परम स्टूडियो और दूसरा मेरा ऋषभ शेट्टी फिल्म्स,साथ ही कुछ और प्रोडक्शन हाउस भी फिल्में बना रहे थे,हम सक्रिय तौर पर फिल्म फेस्टिवल कर रहे हैं, लेकिन वे हमारी फिल्में नहीं ले रहे हैं।
IFFI से अपील कर कांतारा अभिनेता ने कहा कि”हमारी फिल्मों को मान्यता” दिलाने में सहायता करें. उन्होंने आगे कहा, ” सिनेमाघरों में जिन फिल्मों का प्रदर्शन कम है, उन्हें भी कुछ मान्यता मिले और OTT प्लेटफार्मों पर उनको ले जाना चाहिए.”
ऋषभ शेट्टी कांतारा 2 में आएंगे नजर
बता दें कि ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) अपनी आने वाली दमदार फिल्म ‘कंतारा 2’ की तैयारी में हैं.वैसे इस फिल्म का ऑफिशियल नाम “कांतार” चैप्टर 1′ है.फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू की जाएगी.
Recent posts
Sign in to your account