Modi Ka Parivar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की ओर से रविवार के दिन पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुए रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर निजी टिप्पणी किया गया था.
पीएम के परिवार पर भी उन्होंने तीखे सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में पलटवार करते हुए PM Modi ने एक नया नारा दिया- ‘मैं हूं मोदी का परिवार'(Modi Ka Parivar)
तेलंगाना से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तगड़ा पलटवार करते हुए बयान दिया कि मेरे परिवार पर निशाना साधा गया. लेकिन, अब ये पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू Modi Ka Parivar.
पीएम मोदी का ये नारा सामने आते ही तुरंत BJP के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल के नाम में कुछ बदलाव किए।
लालू यादव ने अपने बयान में कहा था कि, “मोदी क्या है? वो कोई चीज नहीं है. उनके पास तो अपना परिवार ही नहीं है. अरे भाई तुम बताओ न तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ. अधिक संतान वालो को बोलता है परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ता है.”
लालू यादव ने कुछ इसी तरह बयान देते हुए पीएम मोदी के परिवार पर टिका टिप्पणी करी थी. लेकिन पीएम मोदी ने भी इसका जवाब अपने अंदाज में दिया, और एक नया नारा रच दिया. यही नारा अब BJP के सदस्यों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नजर आ रहा है…मोदी का परिवार