Mohammed Shami: अच्छा खेलेगा तो पैसा आएगा,मोहम्मद शमी पर ये क्या बोल गई हसीन जहां,मचा बवाल.. - News4u36
   
 
Mohammad Shami cricketer

Mohammed Shami: अच्छा खेलेगा तो पैसा आएगा,मोहम्मद शमी पर ये क्या बोल गई हसीन जहां,मचा बवाल..

Mohammed Shami vs Hasin Jahan: जारी World Cup में मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों की बखियां उधेड़ रहे हैं।

अब तक खेले अपने 4 मैचों में शमी ने 16 विकेट चटकाएं हैं.एक तरफ जहां शमी के परफॉर्मेंस की दुनिया दीवानी हो रही है, वहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि,सभी लोग हसीन को ट्रोल करने लगे हैं।

शमी और उनकी पत्नी के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी. जिसमे हसीन ने शमी पर कई आरोप लगाए थे,इस बीच अब फिर से हसीन जहां ने शमी(Mohammed Shami) के परफॉर्मेंस को लेकर अपना बयान दिया है।

हालही में मीडिया से हुई बातचीत में हसीन जहां ने कहा था कि, वह ठीक खेल रहा है टीम के लिए बढ़िया बात है. मैं ना क्रिकेट फैन हूं और ना ही इसे देखती हूं. किसने कितने विकेट लिया है, मुझे इसका कोई भी आईडिया नहीं है.

शमी को लेकर हसीन ने कहा, शमी अच्छा खेल रहा उसने विकेट लिए हैं.बढ़िया खेलेगा तो टीम में भी बने रहेगा अच्छी कमाई करेगा..तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि, भारत के लिए शुभमकामनाएं है,लेकिन शमी पर मैं कुछ नहीं बोलूंगी.

दरअसल, साल 2018 में मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) पर उनकी वाइफ हसीन जहां ने घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे,उसी के बाद से वे दोनों अलग रह रहे हैं. सोशल मीडिया पर हसीन जहां का ये बयान सुर्खियों में छाया हुआ है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें