​        अंपायर से बहस कर बुरे फंसे Virat Kohli,हो गई कार्यवाही…
   
 

अंपायर से बहस कर बुरे फंसे Virat Kohli,हो गई कार्यवाही…

Mkyadu
2 Min Read

RCB vs KKR के दौरान विराट कोहली को अंपायर से बहस करना भारी पड़ गया है। IPL की आचार संहिता के मामले का उल्लंघन करने पर Virat Kohli पर मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगा है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

रविवार को ईडन गार्डेंस में हुए मैच में केकेआर ने आरसीबी को एक रन से मात दी। RCB के लिए IPL 2024 के इस सीजन में आठ मैचों में यह सातवीं हार साबित हुई।

Virat Kohli के आउट होने पर छिड़ा था विवाद

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में rcb को 223 रनों का लक्ष्य दिया था।विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस RCB टीम की पारी की शुरुआत करने क्रीज पर उतरे और दोनों ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन Virat Kohli तीसरे ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए।

उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर ने उनको आउट करार दे दिया। हर्षित तीसरा ओवर करने आए जिन्होंने पहली ही गेंद पर ऑफ स्टंप की कमर के ऊपर से फुलटॉस डालकर कोहली को चौंका दिया। उस गेंद को कोहली ऑन साइड में मोड़ना चाह रहे थे, किंतु बल्ले का मुंह पहले ही मुड़ गया, जिससे गेंद अंदरुनी किनारा लेते हुए सीधे हर्षित के हाथ में चली गई।तुरंत ही Virat Kohli ने डीआरएस लिया। उनके अनुसार गेंद कमर से ऊपर थी और इसे नो बॉल होना चाहिए था।

हालांकि हॉक आई सिस्टम का सहारा लेते हुए टीवी अंपायर ने उन्हें आउट दिया, उनके अनुसार से Virat Kohli क्रीज से आगे निकले थे इस कारण से कोहली को आउट दिया गया, लेकिन तीसरे अंपायर के फैसले से कोहली काफी निराश हुए।

Share This Article