Virat Kohli Ayodhya: सोमवार का दिन अयोध्या सहित पूरे भारत के लिए हर्षोल्लास का दिन है, क्योंकि अब पूर्ण रूप से रामलला का मंदिर तैयार हो चुका है,जिसका आज Pran Pratistha समारोह का आयोजन होना है.
Ram Mandir Pran Pratistha के लिए नामी दिग्गज हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.जिसमे क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी निमंत्रण मिला था.
खबर है की Virat Kohli Ayodhya पहुंच चुके हैं.क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के भी अयोध्या पहुंचने की खबर सामने आई है. कुंबले एयरपोर्ट पर भी नजर आए थे.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा ,जिसमे दावा किया जा रहा है कि Virat Kohli अयोध्या पहुंच चुके हैं.
इस Dignity of life समारोह के लिए पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, महेंद्र सिंह धोनी तथा रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल होने का न्योता मिला है।
भारत की साइना नेहवाल भी अयोध्या धाम पहुंच चुकी हैं. उन्होंने इसपर कहा, ”मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे इस कार्यक्रम में हिस्सा बनने का मौका मिला. इतने सालों के बाद हम खूब जश्न मना रहे हैं. अब बस उस घड़ी का इंतजार है, जब हम राम लला जी के दर्शन करेंगे.”
बता दें कि 25 जनवरी से IND vs ENG के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए भारतीय टीम हैदराबाद पहुंच गई है. विराट भी हैदराबाद गए हुए थे. वहां उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में भी भाग लिया. फिर वे Ayodhya के लिए निकले.
Virat Kohli has reached Ayodhya after the Practice Session 😍❤️#viratkohli #AyodhaRamMandir pic.twitter.com/adQQyhtfy5
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrogn_edits) January 21, 2024