Virat Kohli And Anushka Sharama: सोमवार 10 अप्रैल के दिन बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से, क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को रेप की अजीब धमकी देने वाले शख्स के ऊपर से, दर्ज हुए FIR को रद्द करने का निर्णय सुनाया.
Virat के मैनेजर द्वारा उक्त आरोपी पर से आरोपों को हटाने की सहमति देने के बाद,यह आदेश पारित किया गया है.
साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में जब पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया, तो गुस्से में हैदराबाद के रहने वाले एक शख्स ने ट्वीट कर विराट की बेटी को आपत्तिजनक धमकी दे डाली.
जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की तरफ से लिए गए एक्शन पर हैदराबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर रामनगेश अकुबथिनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोप शख्स अकुबथिनी को नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था. फिर उसे अदालत की तरफ से जमानत मिल गई.इसके बाद साल 2022 में शख्स ने केस को रद्द करने हेतु कोर्ट में याचिका दायर की थी,इसी की सुनवाई सोमवार को हुई और मामला रद्द हो गया.
आरोपी शख्स ने क्या कहा
आरोपी ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए गुहार लगाई थी कि,उसके खिलाफ कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है, साथ ही वह एक JEE रैंक होल्डर भी है, अतः भविष्य को ध्यान में रखने की गई थी.