Uttar Pradesh News: गुरुवार शाम को कानपुर-झांसी रेल मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक गुजैनी फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर करीब 40 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूट गई, जिससे कानपुर-झांसी रेल मार्ग पर ट्रेन संचालन बंद हो गया। अधिकारियों ने अप लाइन पर रेल सेवा को फिर से शुरू करने की कोशिशें की। इस बीच, झांसी रूट की 19 ट्रेनें प्रभावित रहीं।
ट्रक के गिरने के बाद हुए तेज धमाके से मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को हटाया और ट्रक के चालक, रामकिशोर (27) को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पनकी के पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रक को ट्रैक से हटाकर रेल सेवा फिर से शुरू करने की कोशिशें जारी हैं।