Rituraj Singh Death: टीवी की दुनिया के दिग्गज सितारे ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 59 की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
मुम्बई के लोखंडवाला स्थित उनके आवास पर ही एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था. एक्टर का यूं अचानक से दुनिया छोड़ जाना टीवी इंडस्ट्री में सूनापन ले आया है. इस दुखद घटना ने फैंस को भी काफी सदमा दे दिया है.
एक्टर के एक दोस्त ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट से Rituraj Singh का निधन हुआ है। कुछ समय पहले अस्पताल में उन्हें पेनक्रियाज के इलाज हेतु एडमिट कराया गया था, लेकिन घर लौटने के बाद हृदय से जुड़ी उन्हें कुछ जटिलताएं महसूस हुई और वे नही रहे..
ऋतुराज के निधन पर अरशद वारसी ने जताया शोक (Arshad Warsi expressed grief over the demise of Rituraj)
तमाम फैंस से लेकर एक्टर तक नम आंखों से Rituraj Singh को श्रद्धांजली दे रहे हैं. एक्टर अरशद वारसी ने भी एक्टर के निधन पर शोक जताया है.
अरशद ने लिखा, “मुझे ये जानकर काफी दुख हुआ कि Rituraj Singh नहीं रहे. एक ही बिल्डिंग में हम रहते थे, एक निर्माता के तौर पर वह मेरी पहली फिल्म का हिस्सा रहे. एक दोस्त और महान अभिनेता को खो दिया… भाई आपकी याद आएगी …”
इन दिनों टीवी जगत के सबसे चर्चित शो Anupama में Rituraj Singh नजर आ रहे थे,जिसके लिए उन्हें खूब प्रशंसा भी मिल रही थी.