बॉलीवुड फिल्मों में एक समय एक्ट्रेस आयशा टाकिया का बोल बाला था। लेकिन फिर धीरे-धीरे वो फिल्मी दुनिया से गायब ही हो गई। इसी बीच जब बीते 16 फरवरी को एक्ट्रेस Ayesha Takia लंबे वक्त के बाद नजर आई तो लोगो ने उन्हें खूब ट्रोल किया। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब ऐसा करने वालो को करारा जवाब दिया है।
फिल्मी पर्दे पर छाई रहने वाली एक्ट्रेस के अचानक से फिल्मों से गायब होना हर किसी को हैरत में डाल गया था, काफी समय से वह सोशल मीडिया से भी गायब थी।
लेकिन हाल ही में एयरपोर्ट पर Ayesha Takia की एक झलक देखने को मिली, उस दौरान वह अपने बेटे मिकाइल के साथ दिखीं।
हालांकि, जब नेटिज़न्स ने Ayesha Takia को देखा तो उन्हें बेरहमी से ट्रोल कर दिया,कुछ ने यह भी कहा कि ‘ प्लास्टिक सर्जरी कराकर उन्होंने अपना चेहरा ही बर्बाद कर लिया।’
लेकिन Ayesha Takia भी सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालो को करारा जवाब देती दिखी, आयशा ने अपनी एक मुस्कुराती हुई फोटो साझा कर ट्रोलर्स को तीखा जवाब दिया।
ट्रोल करने वालो को Ayesha Takia ने दिया करारा जवाब
साथ ही उन्होंने निगेटिविटी पर एक पोस्ट भी साझा किया, जिसमें लिखा हुआ था, ‘आप ये कंट्रोल नहीं कर पाएंगे कि लोग आपकी ऊर्जा कैसे लेते हैं। बस प्रेम और ईमानदारी से अपना काम करते रहें।’
Ayesha Takia की फिल्में
आएशा टाकिया ”वांटेड’, टार्ज़न: द वंडर कार’ और ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों से फिल्मी दुनिया में छा गई थी। लेकिन फिर वह अचानक से ग्लैमर की दुनिया को छोड़ सिम्पल लाइफ जीने लगी।