हरियाणा के तरफ से अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका क्रिकेटर मृणांक सिंह (Cricketer Mrinak Singh) अब पुलिस के गिरफ्त में है,वजह है उसका गलत काम ठगी के मामले में उसने हद पर कर दी थी…
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ठग Mrinak Singh को गिरफ्तार किया है, वह खुद को हरियाणा का क्रिकेटर बता ठगी करता था और पिछले कुछ साल से उसने लोगों से अच्छी खासी रकम ठगी से जुटा ली थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में ताज पैलेस होटल से Mrinak ने 5,53,000 रुपये की धोखाधड़ी की थी। उस दौरान उसने खुदके बारे में जानकारी दी थी की वह आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है। और फिर वह जुलाई 2022 में करीब 7 दिनो तक होटल में रुका रहा,जिससे उसका 5.53 लाख रुपये का बिल बना लेकिन उसने पहचान का हवाला देकर बिल नहीं भरा था।
आरोपी Mrinak Singh ने कर्नाटक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होने का झांसा देकर भारत में कईयो बड़े और लक्जरी होटल को अपना निशाना बनाया,और उनसे ठगी की।
ठगी के शिकार होने के मामले में भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant का नाम भी शामिल है। खबर है की ऋषभ पंत को Mrinak ने लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों में दिलवाने का लालच दिया था। ऋषभ पंत से साल 2020 में मृणांक ने करीब 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।