IAS Tapasya Parihar: छतरपुर जिले के जिला पंचायत का एक मामला सामने आया है,जहां एक महिला IAS को रिश्वत देने के मामले में शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है..
शिक्षक विशाल अस्थाना को कर दिया था सस्पेंड
छतरपुर जिले के जिला पंचायत का ये मामला है, शिक्षक विशाल अस्थाना बिजावर जनपद पंचायत के ग्राम कूपी के माध्यमिक शाला में पदस्थ थे,जिसे चुनाव के दौरान समय पर काम न करने के चलते जिला पंचायत सीईओ IAS Tapasya Parihar के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था।
लिफाफे में दिए 50 हजार की नगद राशि
IAS Tapasya Parihar जब जिला पंचायत छतरपुर अपने कार्यालय में बैठी थी, उस समय एक शख्स आवेदन लेकर पहुंचा, उसने साथ में एक लिफाफा भी पकड़ा हुआ,जिसके बाद सीईओ मैडम को उस शिक्षक ने 50,000 की नगद रिश्वत देने की पेशकश की।
लेकिन मैडम को ये अच्छा नहीं लगा और उन्होंने तुरंत कोतवाली टीआई को कॉल कर पुलिस बुला लिया जिस कारण से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।