गदर 2‘ की दमदार सफलता के बाद सनी देओल सुर्खियों में छाए हुए हैं,अब खबरें आ रही हैं कि वे डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में हनुमान बनकर खूब दहाड़ लगाने वाले हैं।
अपने दमदार एक्टिंग से सनी देओल पिछले तीन दशक से अधिक के फिल्मी करियर में दर्शकों का खूब मनोरंजन करते आ रहे हैं।
बीते दिनों ही उनकी फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई थी, जिसने सनी देओल को फिर से लाइमलाइट दिला दिया है।
पिछले काफी समय से चर्चा थी कि नितेश तिवारी भगवान राम पर आधारित फिल्म ‘रामायण’ बना रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में दिखेंगे।
अब नई रिपोर्ट्स अनुसार सनी देओल भी पौराणिक फिल्म में भूमिका निभाने के लिए तगड़ी फीस वसूल रहे हैं।
एक करीबी सूत्रों अनुसार फिल्म के लिए सनी देओल ने इसके लिए मोटी रकम की मांग रखी है।वे हनुमान के रोल के लिए 45 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे है।
सूत्र से यह भी पता चला है कि सनी देओल अपना पूरा फोकस ‘रामायण’ फिल्म पर देने के लिए इसकी शूटिंग के बीच में कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लेना चाहते ।
हालांकि, अभिनेता ने इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।