हम सभी ने देखा है की लॉकडाउन के समय में जहां लोग त्राहि त्राहि कर रहे थे,उसी मुश्किल वक्त में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने,मसीहा बनकर लोगो की दिल खोलकर मदद की थी.
फिल्मों में भले ही वो अधिकतर विलेन के रूप में दिखते हों लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीता है.
सोनू सूद के सबसे पॉपुलर किरदार छेदी सिंह के बारे में तो सभी जानते ही होंगे ,जो की सलमान खान के हिट फिल्म ‘दबंग’ में नजर आए थे।
हालांकि एक्टर ने दबंग फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। किंतु बाद में वे इसके लिए राजी हो गए थे।
sonu sood reject dabangg : सोनू सूद ने किया था दबंग फिल्म को रिजेक्ट
दरअसल, हालही में ANI की एक पत्रकार स्मिता प्रकाश से बातचीत के दौरान एक्टर सोनू सूद ने अपने लाइफ के कुछ खुलासे किए हैं। जिसमे उन्होंने बताया कि सलमान की फिल्म ‘दबंग’ में काम करने से इंकार कर दिया था।
एक्टर ने कहा ‘दबंग फिल्म के लिए मैने कई सीन्स लिखे थे। और कैरेक्टर में बदलाव किए थे। पहले के सीन्स में कैरेक्टर बेहद गुस्से वाला,मारधाड़ और जान ले लूंगा इस तरह का था। तो ये मुझे नही जचा इसलिए मैने दबंग को भी इंकार कर दिया था।’
Sonu Sood has been offered the post of deputy CM: सोनू सूद को मिला था ऑफर
महामारी के दौरान सोनू सूद लोगो की मदद करते हुए काफी लाइमलाइट में आ गए थे। जिसपर भी एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि कई राजनैतिक पार्टियों की तरफ से उन्हें अच्छे पद की भी पेशकश हुई थी,किंतु उन्होंने इसे ठुकरा दिया.
Sonu Sood has been offered the post of deputy CM: डिप्टी सीएम का मिल रहा था पद
इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया कि- राजनीति की यदि बात करे तो दो बार राज्यसभा ऑफर हुई थी, उप मुख्यमंत्री पद की भी पेशकश हुई । कई बहुत सी चीजें ऑफर की गई हैं, पर ये मुझे एक्साइट ही नहीं करता है.