दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक हाई-प्रोफाइल इंवेस्टमेंट स्कैम के तहत HIBOX ऐप से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया है। कहा जा रहा है कि रिया ने इस ऐप का प्रमोशन किया था और एड के जरिए लोगों को इसमें पैसा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया था। अब, पुलिस ने उन्हें 9 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस स्कैम में करीब 500 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इससे पहले, कॉमेडियन भारती सिंह और ‘बिग बॉस’ विजेता एल्विश यादव को भी इस मामले में समन भेजा जा चुका है। खास बात यह है कि पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हाइबॉक्स ऐप को संचालित करने वाली कंपनी की नींव रखी थी।
हाइबॉक्स ऐप, जो एक इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में प्रचारित किया गया, लोगों को 5% से 90% तक के रिटर्न का लालच देकर ठगने का काम कर रहा था। इस ऐप ने शुरुआत में कुछ निवेशकों को रिटर्न दिए, लेकिन जुलाई 2024 आते-आते तकनीकी खामियों और कानूनी समस्याओं का बहाना बनाकर पेमेंट रोक दी गई। नतीजा यह हुआ कि 30,000 से ज्यादा निवेशकों का पैसा फंस गया, और अब वे इसे निकालने में असमर्थ हैं।
रिया चक्रवर्ती के अलावा, इस ऐप को प्रमोट करने वालों की लिस्ट में कॉमेडियन भारती सिंह, यूट्यूबर एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, और अभिषेक मल्हान का नाम भी शामिल है। इसके पहले एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान को भी पुलिस ने नोटिस भेजा था, जबकि यूट्यूबर पुरव झा और लक्ष्य चौधरी से पूछताछ की जा चुकी है।
दिल्ली पुलिस की जांच जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस बड़े स्कैम से जुड़े और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।