CG PSC Scam : रायपुर: सीजी पीएससी 2023 परीक्षा घोटाले में बड़ा मोड़ आया है! गिरफ्तार पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और व्यापारी एसके गोयल की जेल यात्रा अब और लंबी हो गई है। दोनों की न्यायिक रिमांड 20 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। आज जब उनकी रिमांड खत्म हुई, तो उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल में और समय बिताने का आदेश जारी हुआ।
इस बीच, मामले में एक और सनसनीखेज कदम उठाते हुए सीबीआई ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित घर पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह छापा सोनवानी और गोयल से हुई पूछताछ के आधार पर किया गया। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले भी सितंबर में आरती वासनिक के घर पर छानबीन और पूछताछ हो चुकी है।