RCB की हुई हार, Virat Kohli का शतक गया बेकार.. मायूस हुए किंग कोहली... - News4u36
   
 
Virat Kohli

RCB की हुई हार, Virat Kohli का शतक गया बेकार.. मायूस हुए किंग कोहली…

Ipl 2024 में Virat Kohli शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं, पिछले 5 मैच में वे तीन 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं, जिसमे से एक को वे शतक में बदल पाए।लेकिन विराट के इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद RCB सिर्फ एक मैच ही जितने में कामयाब रही है।

बीते शनिवार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में Virat Kohli ने 113 रन की नाबाद पारी खेली थी, फिर भी उनका ये शतक बेकार गया और आरसीबी लगातार अपना तीसरा मैच गवां बैठी।

कप्तान फाफ डु प्लेसी से विराट कोहली को अच्छा साथ  मिला, जिन्होंने 33 गेंदों में 44 रन बटोरे, पहले विकेट के लिए इस जोड़ी ने 125 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। लेकिन मध्यक्रम थोड़ा लड़खड़ा गया, पिछले चार मैचों की भांति ही, विराट अकेले पड़ गए। राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वे अकेले चट्टान की तरह खड़े रहे,और अपने IPL करियर का 8वां शतक ठोक दिया।

हार से मायूस हुए Virat Kohli

Virat Kohli

राजस्थान को दिया गया 184 रन का टारगेट RCB के लिए नाकाफी साबित हुआ। जोस बटलर ने ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रन और कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ते हुए राजस्थान को 5 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

राजस्थान की जीत के बाद Virat Kohli काफी मायूस दिखे, 17वें ओवर में वो मैदान से बाहर डगआउट में बैठे हुए थे। इसी ओवर के दौरान फील्डिंग में थोड़ी गलती हुई और राजस्थान को अतिरिक्त रन मिले। Virat इससे नाराज दिखे और इसी हताशा में अपने हाथ से उन्होंने चेहरा ढंक लिया। यही वीडियो अब वायरल हो रहा है।

कोहली का रिएक्शन देखने के बाद कॉमेंटेटर ने कहा, कोहली की हताशा को आप महसूस कर सकते हैं। पूरी टीम का बोझ वो अकेले ही अपने कंधों पर उठाए हुए चल रहे हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें