Randeep Hooda Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता रणदीप हुड्डा जिन्होंने अपनी एक्टिंग के लोगो को अपना कायल बनाया हुए है, कुछ समय से सिनेमा से दूर रणदीप हुड्डा लगातार लोगो के बीच सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियो मे बने हुए हैं।
लीन लैशराम होगी रणदीप की हमसफ़र (Leen Laishram will be Randeep’s companion)
लीन लैशराम एक बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेस वूमेन है, मैरी कॉम, रंगून और आजकल जैसी फिल्मों के लिए लीन लैशराम मशहूर है, अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है लीन लैशराम।
रणदीप हुड्डा ने पोस्ट कर किया शादी के डेट का ऐलान।(Randeep Hooda announced the wedding date by posting)
रणदीप हुड्डा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लीन लैशराम से शादी की जानकारी अपने फैंस को दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे।
मणिपुर में शादी, मुम्बई में होगा रणदीप हुड्डा की शादी का रिसेप्शन (Marriage in Manipur, Randeep Hooda’s wedding reception to be held in Mumbai)
विवाह की जानकारी देते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा कि उनकी शादी भारतीय रीति रिवाज़ों के साथ मणिपुर के इम्फाल में होगी और रिसेप्शन मुम्बई में।
जीक्यू अवॉर्ड में हुए थे शामिल
रणदीप हुड्डा और लीन लैशराम की बात करे तो लगातर सुर्ख़ियो में अपनी शादी की चर्चा को लेकर बने हुए थे दोनों कपल को जीक्यू समारोह मे भी साथ मे देखा गया था।