रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तारीख जल्द ही घोषित हो सकती है। यह सीट विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनके इस्तीफे से खाली हुई है। इसी सिलसिले में, सीईओ रीना बाबा कंगाले ने आज जिला कलेक्टर, आरओ डॉ. गौरव सिंह, और अन्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव प्रक्रिया की तैयारी और अधिकारियों के प्रशिक्षण पर चर्चा हुई।
रीना कंगाले ने इस दौरान कहा कि उपचुनाव की सभी प्रक्रियाएं पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही उपचुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी, जिसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों की सुविधाओं की जांच करने के निर्देश दिए, जिसमें छाया, पानी, शौचालय, और रैंप जैसी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
बैठक में अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता, नामांकन प्रक्रिया, मीडिया निगरानी, पोस्टल बैलेट, ईवीएम, और निर्वाचन खर्च की मॉनिटरिंग जैसी अहम जानकारियां दी गईं।
आयोजन के लिए अनुमति आवश्यक आचार संहिता के प्रभावी होने पर किसी भी आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
मीडिया निगरानी निर्वाचन प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, और सोशल मीडिया के लिए तीन अलग-अलग सेल बनाए जाएंगे। इनका काम पेड न्यूज और अन्य मीडिया गतिविधियों पर निगरानी रखना होगा।
सभी अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़ी आईटी एप्लिकेशन और मोबाइल ऐप्स का भी प्रशिक्षण दिया गया, ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई तकनीकी समस्या न हो।