छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और पारदर्शिता को और अधिक सख्त बनाते हुए, राज्य नोडल एजेंसी ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत अनियमित गतिविधियों में लिप्त अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुछ अस्पतालों पर अनावश्यक पैकेज ब्लॉक करने, आई.पी.डी. और आई.सी.यू. सेवाओं का गलत उपयोग करने, और अतिरिक्त नकद राशि वसूलने जैसी गंभीर शिकायतें सामने आई थीं। इन मामलों में दोषी पाए गए अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। जब जवाब संतोषजनक नहीं मिला या जवाब ही नहीं आया, तो संबंधित अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
इसमें रायपुर स्थित बाबूजी केयर हॉस्पिटल और बालोद के समता हॉस्पिटल को अनावश्यक पैकेज ब्लॉक करने और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के कारण योजनाओं से हटा दिया गया। वहीं, जय अम्बे मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, रायपुर, पर गलत तरीके से आई.सी.यू. पैकेज का दुरुपयोग करने के कारण 31 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और इसे तीन महीने के लिए योजना से निलंबित कर दिया गया है।
इस कड़े रुख से यह साफ हो गया है कि राज्य सरकार मरीजों के हितों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेगी।