Parle G: पारले जी पूरे भारत में सभी का पसंदीदा बिस्कुट है, चाहे बच्चे हो जवान हो या बूढ़े सभी की पसंद है Parle G, लेकिन अब इसी बीच Parle G पैकेट से गर्ल की फोटो गायब हो गई जाने क्या है माजरा…
इंटरनेट यूजर्स को बिस्किट निर्माता कंपनी Parel G ने चौंका दिया है,उन्होंने बिस्किट पैकेट के कवर से Parle-G गर्ल की तस्वीर बदलकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर की फोटो लगा दी है।
सोशल मीडिया पर कंपनी की तरफ से मजेदार पोस्ट कंटेंट क्रिएटर जेरवान जे बनशाह के एक वायरल वीडिया के जवाब में शेयर किया गया।
इनफ्लुएंसर बनशाह ने अपने सभी फॉलोअर्स से एक मजेदार सवाल किया था। एक वीडियो में उन्होंने पूछा, ” आप यदि Parel G के मालिक से मिलते हैं, तो क्या आप उन्हें पारले सर, मिस्टर पारले या पारले जी क्या कहेंगे?”
वीडियो को तीन दिन पहले साझा किया गया था जो की अब वायरल हों चुका है, यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो पर बिस्कुट निर्माता पारले-जी का भी ध्यान गया और उन्होंने भी इसपर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की। पारले-जी के ऑफिशियल अकाउंट पर कमेंट किया गया की, ‘बनशाह जी, आप हमें ओजी कह सकते हैं।
इसके बाद , पारले-जी कंपनी के द्वारा बिस्कुट रैपर शेयर किया गया जिसमे parle गर्ल के फोटो के जगह पर बनशाह की मुस्कुराती हुई तस्वीर छपी दिख रही है।साथ ही उन्होंने लिखा था, “आप ये पता लगा रहे हैं कि Parle-G के मालिक को इसपर क्या कहना है, हमें आप एक कप चाय के साथ आनंद लेने के लिए अपना मन पसंद बिस्कुट कह सकते हैं। क्या कहते हैं बुनशाह जी”
बनशाह ने भी खुश होते हुए पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि कैसे बचपन में उनको Parle-G बिस्कुट बहुत पसंद था।
बहुत से इंटरनेट यूजर्स भी Parle की ओर से किए गए दिल जीत लेने वाले पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है कि अब Parle G बिस्किट के हर पैकेट पर हम बुनशाह की ही फोटो चाहते हैं।