RBI ने जबसे Paytm Payments Bank पर एक्शन लिया है,तभी से Paytm में थोड़ी उथल पुथल मच गई है ,इसके निवेशक पीछे हटते जा रहे हैं वही शेयर में भी गिरावट नजर आ रही है ।आइए जानते हैं आखिर Paytm ने क्या गलती कर दी…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Paytm पर RBI ने मनी लॉन्ड्रिंग और नो-योर-कस्टमर (KYC) से जुड़ी गलतियां पाई हैं। आरबीआई के द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कुछ महीने पहले Paytm में इस उल्लंघन को लेकर सचेत किया गया था। किंतु Paytm की तरफ से लगातार इन नियमों का उल्लंघन हो रहा था। उसी के चलते RBI ने Paytm Payment Bank पर पाबंदी करने का ऐलान किया है।
29 फरवरी से Paytm की कई सर्विसेज बंद हो जाएंगी। पेमेंट बाजार में Paytm का करीब 17 फीसदी हिस्सा है। इस स्थिति में RBI के इस पाबंदी का असर बड़े तबके पर प्रभाव पड़ सकता है। करोड़ों यूजर्स भी इस एक्शन से प्रभावित हुए हैं। वही अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो की थोड़े कन्फ्यूजन में है।
Paytm Payment Bank पर कार्रवाई की क्या थी वजह
रिपोर्ट्स अनुसार, Paytm Payments Bank की ओर से लाखों खातों में केवाईसी का सही से पालन नहीं किया गया था। मतलब बैंक को ये नहीं पता था कि उसके ग्राहक कौन हैं?। जिससे धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे खतरे बढ़ जाते है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के पास लाखों ऐसे खाते थे जो की बिना केवाईसी वाले थे। इनमें कई ऐसे मामले भी थे जिसमें कई खाते खोलने के लिए एक ही पैन कार्ड का उपयोग किया गया था। ऐसे खातों से करोड़ों रुपयों का लेनदेन भी हुआ हैं जो नियमों के हिसाब से कही ज्यादा थे।जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है।
ऐसे ही कुछ गलतियों और गड़बड़ियों के चलते RBI ने ऐसा तगड़ा एक्शन लिया है। अब यदि कोई और नया आरोप सामने आता है तो प्रवर्तन निदेशालय कंपनी के खिलाफ जांच करेगा।
RBI ने Paytm पर ये पाबंदी लगााईं
बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35ए नियम के तहत Paytm Payment Bank पर एक्शन लिया गया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहक अब 29 फरवरी के बाद से कोई भी ट्रांजेक्शन,फास्ट टैग, क्रेडिट-डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन का उपयोग नहीं कर पाएंगे। 15 मार्च तक RBI ने Paytm को नोडल अकाउंट सेटल करने को कहा है।
Paytm की ये सर्विस चलती रहेगी
बतादें RBI के ये सारे प्रतिबंध Paytm Payments Bank पर हैं। इसलिए, पेटीएम (पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स बीमा, कर्ज वितरण और कार्ड मशीन आदि) पर इसका प्रभाव नहीं होगा। जो भी कारोबार पेमेंट्स बैंक से जुड़े होंगे वही प्रभावित होंगे।
RBI ने ये निर्देश दिया है कि अपने ग्राहकों को Paytm बैलेंस निकालने और इसके इस्तेमाल की पूरी सुविधा देगी। साथ ही उन ग्राहकों के लिए भी यह सुविधा होगी, जिनके पास पेटीएम के करेंट और सेविंग्स अकाउंट हैं या फिर वो फास्ट टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं।29 फरवरी के बाद से Paytm की सारी सर्विस सामान्य तौर से काम करती रहेंगी।