England 2022 world cup win |
Pakistan vs England T20 World Cup Final: इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 137 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर में ही पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
2022 T20 World Cup का चैंपियन बना इंग्लैंड
इंग्लैंड ने World Cup जीतने के साथ ही पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला भी ले लिया है।इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर साल 1992 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी।
अब उसी क्रिकेट ग्राउंड पर 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान से अपनी हार का बदला ले लिया है। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। उनके 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
सिर्फ शान मसूद ने ही सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। वहीं, पाक टीम के कप्तान बाबर ने 32 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में सैम करन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में एक बार फिर से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर अपनी टीम की झोली में जीत डाल दी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 में दूसरी बार यह कप अपने नाम किया है। इससे पहले अंग्रेज टीम 2010 में टी20 चैंपियन बनी थी। उस समय इंग्लिश टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे।
ओवरऑल यह इंग्लिश टीम का तीसरा विश्व कप खिताब है। 2019 में इंग्लैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में बाजी मारी थी। वहीं, पाक टीम के लिए यह तीसरा फाइनल था।
2007 में पहले ही टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। वहीं, 2009 में पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप चैंपियन बनी थी। अब 2022 में पाकिस्तान का टी 20 विश्व कप जीतने का सपना फिर टूट गया.